हेयर पैच फिक्सिंग या नॉन सर्जिकल हेयर रिप्लेसमेंट / Hair Patch Fixing or Non Surgical Hair Replacement
समय पर ध्यान न देने की वजह से यदि आपके बाल झड़ चुके है , एवं गंजापन दिखने लगा है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नही अब इसका उपाय आ चुका है हेयर पैच फिक्सिंग के रूप में, जिसको नॉन सर्जिकल हेयर रिप्लेसमेंट भी बोलते है । गंजेपन का इलाज वैसे तो दिन-ब-दिन बेहतर होता जा रहा है | हालांकि इसके उपचार की अन्य तकनीकें भी काफी एडवांस हो चुकी हैं लेकिन बहुत से लोगों के लिए Non Surgical Hair Replacement (नॉन सर्जिकल हेयर रिप्लेसमेंट) का मतलब नकली बाल, बिग होता है, लेकिन सच में यह ऐसा नहीं है | नॉन सर्जिकल हेयर रिप्लेसमेंट की टेक्निक इन दिनों काफी एडवांस हो चुकी है, खासतौर पर पुरुषों के लिए तो यह गंजेपन से छुटकारा पाने का एक असरदार तरीका बन गई है | यहां पार हम आपको डिटेल में बताएंगे कि नॉन सर्जिकल हेयर रिप्लेसमेंट क्या होता है और इसके साथ ही आपको इससे जुड़ी और भी जानकारियां और ट्रीटमेंट के Procedure के बारे में भी बताएंगे | साथ ही कुछ ऐसी परिस्थितियों के बारे में जानेंगे कि यह तकनीक कहां पर असरदार है, इसके साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी कुछ बताएंगे |
क्या है हेयर पैच फिक्सिंग या नॉन सर्जिकल हेयर रिप्लेसमेंट / What is Hair Patch Fixing or Non Surgical Hair Replacement
हेयर पैच फिक्सिंग में आपके सिर के जितने हिस्से के बाल झड़ चुके हो उतने हिस्से पर हेयर फिक्स किये जाते है या दूसरे शब्दो में कहे तो बाल लगाए जाते है ।
हेयर पैच में एक पतली सी नेट होती है जिस पर हेयर लगे होते है, नेट होने की वजह से आपके सिर की स्किन तक या स्कैल्प तक पानी एवं हवा सभी कुछ पहुचता है, एवं आपके सिर से निकलने वाला पसीना भी उड़ जाता है या सूख जाता ह ।
अगर आपको अभी भी ऐसा लगता है कि Non-Surgical Hair Replacement का मतलब विग पहनना होता है तो यह गलत है । आज की हेयर पैच फिक्सिंग की तकनीकें बेहद आरामदायक, प्राकृतिक परिणाम देती हैं जिससे आप जीवनभर संतुष्ट रहते हैं । इससे आपको बेहद Natural Look मिलता है । इस तकनीक के जरिए पैच में मौजूद बाल सिर के बालों से Color, Density और Direction में Perfectly match हो जाते हैं । दरअसल पैच को Scalp से Latest Bonding Material से जोड़ा जाता है । इसलिए आप इसे Confidence और आराम के साथ पहन सकते हैं ।
हेयर पैच फिक्सिंग / Non Surgical Hair Replacement में क्या होता है?
अधिकतर Non Surgical Hair Replacement डिजाइन और कसंल्टेशन से शुरू होते हैं । डिजाइन और कंसल्टेशन से यह सुनिश्चित किया जाता है कि हेयर पैच आपके मौजूदा बालों के कलर और स्टाइल के अनुसार ही हो । आजकल बाजार में सभी साइज एवं सभी कलर में हेयर पैच उपलब्ध होते है, जिनको आपके बालो से मैच कर के फिक्स किया जाता है।
बाजार में फिलहाल कई तरह के हेयर पैच उपलब्ध है । हालांकि इनमें से दो मुख्य है Mono-filament, Poly-fuel ।
Mono-filament:-
इस हेयर पैच में पतली नेट पर ह्यूमन हेयर लगे होते है, वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा यही हेयर पैच प्रयोग किया जाता l
![]() |
| Hair Patch |
Poly-fuse:-
इस हेयर पैच में नेट की जगह पतली पॉलीथिन टाइप बेस होता ह, वर्तमान समय मे यह बहुत कम प्रयोग में लाया जाता है ।
![]() |
| Hair Patch |
अगर आप नॉन-सर्जिकल हेयर रिप्लेसमेंट थैरेपी का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो अपने कंसलटेंट से मोनो फ्लामेन्ट हेयर पैच यूज़ करने को कहें ।
हेयर पैच फिक्सिंग करने के तरीके
है8र पैच फिक्सिंग 3 तरह से की जाती ह जो कि निम्न ह,
1. ग्लू / glue के द्वारा:-
इसमे हेयर पैच को आपकी स्कैल्प से ग्लू के द्वारा फिक्स किया जाता है, ग्लू की क्वालिटी स्किन को सूट करने वाली होती है, इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही होता है ।
ग्लू द्वारा लगाया हुआ पैच सर्दियों में 30 - 40 दिन तक एवं गर्मियों में 20 - 30 दिन तक चल जाता है, उसके बाद मेन्टेनेंस अथवा सर्विस के लिए फिर से आपको वही जाना होता है जहाँ पने हेयर पैच फिक्स कराया है, सर्विस में आपके हेयर की कटिंग की जाती है और पैच को धो कर फिर से फिक्सिंग की जाती है, इसमे आपका लगभग 2 घंटे जा समय लगता ह ।इसकी कॉस्ट 500 रू से 1200 रू के लगभग होती है, कॉस्ट सिटी एवं कन्सल्टेंट के अनुसार बदलती रहती है ।
2. सिलाई / Weaving के द्वारा
इसमें हेयर पैच को आपके बालो का बेस बना कर उसमे धागे के द्वारा सिल दिया जाता है ।
इसकी भी 60 दिन से लेकर 70 दिन के अंदर सर्विस करानी होती है ।
इस विधि से पैच लगवाने के बाद 2 - 3 दिन बालो में खिंचाव महसूस होता है, बाद में अपने आप खत्म हो जाता है, खिंचाव की वजह हेयर पैच को आपके बालो के साथ टाइट कर के बांधने की वजह से होता है ।
![]() |
| Hair Waving |
3. क्लिप / clip द्वारा
ये हेयर पैच फिक्सिंग की सबसे ज्यादा प्रचलित विधि है, इसमे हेयर पैच पर क्लिप लगा दिए जाते है जो कि लॉक की तरह होते ह, क्लिप आपके खुद के बालो में फस कर लॉक हो जाते है ।







ReplyDeleteWow Really Very nice post such useful information thanks for sharing...
Hair Wigs in Delhi
Very useful post and thanks for sharing!
ReplyDeleteCost of Hair Patch in Delhi
Hair Patch Treatment in Delhi
Best Hair Patch Service in Delhi
Hair Wigs for Men